+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, September 20, 2024
Uncategorized

केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने योगेश तिवारी का हजारों समर्थकों सहित भाजपा प्रवेश पर किया,स्वागत

257views
Share Now


रायपुर:भाजपा के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में किसान नेता योगेश तिवारी पार्टी ने 20 हजार साथियों सहित राजधानी रायपुर के रावण भाठा मैदान में आयोजित भव्य समारोह में भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली।


राजधानी रायपुर के रावण भाठा मैदान में आयोजित समारोह में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,राजीवलोचन महाराज, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना,सुभाष तिवारी, संजय श्रीवास्तव, सहित बड़ी संख्या में पार्षद व वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। रावण भाठा मैदान में आयोजित समारोह में अतिथियों का स्वागत उपरांत महा गज माला से कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने कहा हमारे योगेश भाई तिवारी और विशाल संख्या में उपस्थित सभी युवा दोस्तों भाई और बहनों को भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश के अवसर पर उपस्थित सभी लोग भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर रहे हैं योगेश भाई मैं आपको भारतीय जनता पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं, राष्ट्रीय अध्यक्ष,भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह की ओर से योगेश भाई और सभी भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश लेने वाले कार्यकर्ता का में अभिनंदन करता हूं स्वागत करता हूं दोस्तों आप आज भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर रहे हैं आप आज एक ऐसी पार्टी में प्रवेश कर रहे हैं जिस पार्टी भारत माता की जय करने के लिए बनी हुई पार्टी है जिस पार्टी में इस नेशन फर्स्ट और व्यक्ति को तीसरे क्रम में माना जाता है प्रवेश कर रहे हो जिस पार्टी का नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहा है दोस्तों आज आप जिस पार्टी का सदस्य ग्रहण कर रहे हैं जिस पार्टी में दोस्तों कोई नेता नहीं है सभी कार्यकर्ता है आप भी कार्यकर्ता है हम भी कार्यकर्ता है अरे दोस्तों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं मैं देश का प्रधानमंत्री बाद में हो मैं देश का प्रधान सेवक पहले हूँ, जिस पार्टी में गरीबों के कल्याण के लिए काम करती है जिस पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी कहते हैं वह करते हैं और जो जितना हो सकता है इतना ही कहते हैं देखते हैं कल्याण की भावनाओं के साथ काम करने वाली कोई पार्टी है कोई सरकार है और जो सरकार बनती है तो सर्व कल्याण की भावना के साथ 15 साल आप लोगों ने इस राज्य में रमन सिंह जी की सरकार देखी है जिन्होंने गरीब कल्याण के लिए काम किया है वास्तविकता के आधार पर काम चलता है दोस्तों इतना बड़ा कोविड आया मोदी जी ने कहा था कि हम आप सबको मुक्त वैक्सीन देंगे मुक्त वैक्सीन के किनारे के साथ जन-जन को वैक्सीन दे रहे थे प्रदेश की सरकार हम वैक्सीन दे रहे हैं ऐसा करके झूठ बोल रही थीलेकिन प्रदेश की सरकार को लगता है कि यहां घर बन जाएगा तो लोग मोदी को वोट कर देंगे अरे आपको राजनीति करनी है तो गरीबों के घर मत छीन लो गरीबों के घर के बीच में आने वाले लोगों को छत्तीसगढ़ की जनता कभी माफ नहीं करेगी युवाओं को मैं यहां आया और टेलीविजन में मैं दृश्य देखा हर देश के नागरिक की शर्म से अपना मुंह नीचे हो जाए यहां पीएससी घोटाला करने वाली है सरकार के सामने रायपुर की सड़के पर नग्न दौड़ने की नौबत आई दोस्तों यह सरकार को कभी माफ नहीं करनी चाहिए । नरेंद्र मोदी ने कहा अभी सरकार में विधानसभा और लोकसभा में 50% हमारी महा बहनों को आरक्षण देखें लोकशाही में उसको अधिकार देने की बात कही है रोजगार मिले महिलाओं को अवसर मिले किसानों को अपना हक मिले रुपए में मिलनी चाहिए यहां कल बाजार लेने के लिए किसानों को मजबूर होना होता है और दोस्तों एक बेड खाद पर मोदी जी 1500 से ₹2000 की सब्सिडी देते हैं तब जाकर हमारे किसानों के लिए सस्ती खाद मिलती है मोदीजी वहां से एक बैग पर ₹2000 सब्सिडी देते हैं कि सरकार पहुंचने नहीं देती है दोस्तों में किसानों की सरकार बनाना है हमें युवाओं की सरकार बनाना है हमें महिलाओं की सरकार बनाना है उन्होंने कहा योगेश भाई मैं आपको अभिनंदन देता हूं आपने जिस तरह से यहां वह कमल के झंडे के सामने माथा टेक के शपथ लिया है भारत माता की सेवा करने का संकल्प लिया है। अटल बिहारी वाजपेई जी के पार्टी है सारे देश में सारे विश्व में हिंदुस्तान का नाम रोशन करने वाले नरेंद्र मोदी के पार्टी है पार्टी में योगेश भाई में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं आप सबका हार्दिक स्वागत करता हूं , भारत माता के लिए काम करिए छत्तीसगढ़ की जनता के लिए काम करिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाए और आने वाले दिनों में मोदी जी का स्वराज का रथ आगे बढ़ रहा है इस रथ में सहयोग करने के लिए अपनी भूमिका अदा करें आप सबको अनेक अनेक शुभकामनाएं धन्यवाद।

इससे पहले समारोह में उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए योगेश तिवारी ने मंच पर उपस्थित नेताओं के जयघोष उपरांत दोनों हाथ उठा के भाजपा प्रवेश की घोषणा की।रावण भाटा के मैदान में बेमेतरा विधानसभा के हजारों साथियों को भाजपा में शामिल कराने हमारे बीच दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सबसे करीबी नेता मनसुख भाई मांडवीया हमारे बीच हम लोग को आशीर्वाद देने आए हैं छत्तीसगढ़ के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री ,भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के राज में हर आदमी खुश थे। ऐसे मंत्री मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जिनको हम लोग चावल वाले बाबा के नाम से जानते हैं । उन्होंने कहा 30 साल से राजनीति में हूंऔर पिछले 8 साल से किसान नेता के रूप में संघर्ष कर रहा हूं लोगों की सेवा कर रहा हूं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जो सभी समाज के लिए सभी पूरे देश के लिए कोई सेवा कर रही है तो वह है भारतीय जनता पार्टी हैं। उन्होंने राजनीतिक गलतियों के लिए क्षमा याचना भी की ।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने संबोधन में कहा आज योगेश तिवारी के साथ हजारों की संख्या में आए हैं, सबसे अच्छी बात इतनी बड़ी संख्या में बुजुर्ग भी दिख रहे हैं युवा भी दिख रहे हैं मगर सबसे बड़ी उपलब्धि इतनी बड़ी संख्या में हमारी बहन आई है उनका मैं विशेष स्वागत करता हूं आपकी उपस्थिति के लिए, भारतीय जनता पार्टी में आप शामिल हो रहे हैं जिस पार्टी में आप शामिल हो रहे हैं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी दुनिया के सबसे ज्यादा सदस्य संख्या ऐसी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में आप शामिल हो रहे हैं जिस बात का आपको गर्व होगा गर्व इसलिए होगा या आप जिस भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं उसके नेता अटल बिहारी वाजपेई ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था आपके लिए नया राज्य का निर्माण करने वाले अटल बिहारी वाजपेई जी की पार्टी ऐसी पार्टी जिन्होंने गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाया इस देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए इस देश के महान सम्मान और स्वाभिमान को बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी जी ने 9 साल में जो कीर्तिमान स्थापित किया है आज हिंदुस्तान का नाम दुनिया में गौरव के साथ लिया जाता है तो नरेंद्र मोदी जी की वजह से, रियल स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक की ताकत जिस पार्टी के पास है जिस नेता के पास है। उस नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सब काम कर रहे हैं आप सब उस पार्टी में शामिल हो रहे हैं गरीबों के जीवन में परिवर्तन आया 2014 के बाद 12 करोड़ शौचालय का निर्माण होता है, करोड़ों लोगों के लिए आवास की व्यवस्था करते हैं, नरेंद्र मोदी जी करते हैं 45 करोड लोगों के खाते जनधन खाता अकाउंट यदि खुलता है नरेंद्र मोदी जी के शासनकाल में मोदी जी के नेतृत्व में होता है आज गरीबों के जीवन में परिवर्तन आए सबके लिए बिजली सबके लिए पानी सबके लिए आवास मगर एक तरफ तो नरेंद्र मोदी जी आवास भेज रहे हैं दूसरी तरफ सरकार में बैठा हुआ भूपेश बघेल गरीबों के 16 लाख आवास को जो नरेंद्र मोदी जी ने भेजा था वापस कर देते हैं।ऐसी सरकार को छत्तीसगढ़ में राज करने का अधिकार नहीं है। यह बात यह चेतावनी सभा के माध्यम से मैं देना चाहता हूं ।बड़े-बड़े घोषणा, घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे एक हाथ में गंगाजल एक हाथ में गीता लेकर यही भूपेश बघेल यही राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की गलियों में कसम खाए थे जिस दिन सरकार बनेगी पूर्ण शराबबंदी कर देंगे 5 साल हो गया शराब बंदी तो नहीं हुआ घर-घर पहुंच के शराब बांट रहा है । आज भूपेश बघेल के राज में छत्तीसगढ़ में स्थिति में परिवर्तन आया गांव और गरीब होता गया लूट का बाजार है और गांव में हम जा रहे हैं छत्तीसगढ़ में सभा कर रहे हैं इस मुख्यमंत्री की पहचान क्या है जानते हैं छत्तीसगढ़ में सभा में मैं पूछता हूं की छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े लबारी बोलने वाला लबरा, कौन छत्तीसगढ़ का एक-एक आदमी जवाब देता है , कुर्सी से हटाना है और जज का भ्रष्टाचार हुआ था। आज इस समय आ गया है परिवर्तन का। परिवर्तन के लिए छत्तीसगढ़ मे एक महीने के अंदर आने वाले 2023 के चुनाव के लिए अभी से तैयारी कर ले कमर कसलें और इस बार विधानसभा के चुनाव में छत्तीसगढ़ के चुनाव में हर गली में हर गांव में हर घर में हर मतदाता के मुंह से एक ही आवाज निकालना चाहिए अब नहीं सहीबो, अब नहीं सहीबो,बदल के रहिबो 2023 में छत्तीसगढ़ में कमल खिलना चाहिए जब योगेश तिवारी जैसा हजारों साथियों सहित भाजपा में आता है तो पार्टी की ताकत बढ़ जाती है मैं उनका स्वागत करता हूं और हमारा दो लक्ष्य 2023 में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना और 2024 में नरेंद्र मोदी की केंद्र में सरकार बनाना।समारोह को पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।अंत मे योगेश तिवारी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।

 

Share Now

Leave a Response