अदाणी फाउंडेशन के वस्त्र निर्माण सह सिलाई प्रशिक्षण केंद्र और कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का अनावरण कार्यक्रम सम्पन्न
रायपुर: जिले के तिल्दा विकासखंड के ग्राम रायखेड़ा और ताराशिव में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से स्थापित क्रमशः वस्त्र निर्माण सह सिलाई प्रशिक्षण केंद्र तथा सर्वसुवुधा कंप्युटर प्रशिक्षण केंद्र का अनावरण गुरुवार को किया गया। अदाणी पॉवर लिमिटेड रायपुर के सामाजिक सहभागिता के जीविकोपार्जन गतिविधि के तहत स्थापित इन दोनों केंद्रों का उद्घाटन जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष, तिल्दा – सुमन देवब्रत नायक, जनपद पंचायत सी.ई.ओ. तिल्दा – विवेक गोस्वामी, भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष – डोगेन्द्र नायक, सरपंच रायखेड़ा – सुखबती कुर्रे, सरपंच ताराशिव – मनीष वर्मा, जनप्रतिनिधि देवब्रत नायक, संतोष कुर्रे, तथा विहान सदस्यों ने उपस्थित दर्ज की।
अदाणी फॉउण्डेशन द्वारा क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों की विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जिसका लाभ ग्रामीणजनों को मिल रहा है और उनके जीवन स्तर पर इनका सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिला है। वहीं आजीविका के क्षेत्र में फाउंडेशन द्वारा आसपास के ग्रामों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने कई कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है। इसी शृंखला में ग्राम ताराशिव में प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित रुरल इन्डस्ट्रीयल पार्क (रिपा) के सिलाई सेंटर में 50 आधुनिक सिलाई मशीन लगाकर 50 से अधिक महिलाओं को रोजगार से जोड़ा गया। इसी तर्ज पर रायखेड़ा ग्राम में भी अदाणी फाउंडेशन द्वारा 50 सिलाई मशीनें लगा कर सर्वसुविधा युक्त सेंटर स्थापित किया गया है और 50 से अधिक महिलाओं को जोड़कर उनकी आय अर्जन की व्यवस्था की गई है।
उद्घाटन के पश्चात जिला पंचायत सी.ई.ओ. अविनाश मिश्रा ने ताराशिव के सर्वसुवुधा युक्त कंप्युटर प्रशिक्षण केंद्र और ग्राम गैतरा के प्राथमिक शाला में स्थापित इ-लर्निंग सेंटर का अवलोकन किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने अदाणी फाउंडेशन के नवयुवकों महिलाओं और किशोरियों को तकनीकी युग में कंप्यूटर शिक्षा की पहल तथा सामाजिक उन्नयन के लिए किए जा रहे अन्य कार्यों की सराहना की और आगे भी इसी तरह सहयोग करने की अपील की। वहीं उपस्थित सरपंचों, जनप्रतिनिधियों एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा भी उनके क्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे इस पहल की सराहना की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन अदाणी फॉउण्डेशन के प्रमुख दीपक कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्रीती प्रजापति, खिलेश्वर माहमल्ला, दीपाली दास एवं टीम के सहयोग में सम्पन्न हुआ।