+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
प्रदेश

स्नातक छात्रों को 2 विषयों में पूरक की पात्रता,एसएफआई ने प्रदेश के ऐसे छात्रों को दी बधाई

87views
Share Now

रायपुर,:, एसएफआई, जिलासमिति ने, स्नातक प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय वर्ष के छात्रों को दो विषयों में पूरक की पात्रता देने के उदारता पूर्ण निर्णय के लिए, राज्य के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी एवम महामहिम राज्यपाल का आभार व्यक्त किया है, तथा धन्यवाद दिया है
उक्ताशय की जानकारी देते हुए एस एफ आई जिला संयोजन समिति के सदस्यों, गर्व गभने, हर्ष सिंघानी, अल्पिका कन्नोजे, कंचन पांडे, और अथर्व अवस्थी ने कहा कि, राज्य शासन का यह निर्णय स्नातक छात्रों के भविष्य तथा उनके कीमती एक साल बचाने में मददगार साबित होगा,
कोरोंना काल में ऑनलाइन शिक्षण और ऑनलाइन एग्जाम के कारण पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई है, जिसके कारण सैद्धांतिक विषयों में छात्रों की पकड़ भी अपेक्षाकृत रूप से कमजोर है, जिसके चलते इस ऑफ लाइन तरीके से हुए परीक्षा के नतीजे बेहद खराब रहे और लगभग 80%छात्र अनुत्तीर्ण हो गए स्नातक पाठ्यक्रम के तीनों साल के नतीजों में लगभग 72000 छात्र 2 विषयो में अनुत्तीर्ण हैं एक्स छात्रों की मांग पर माननीय मुख्यमंत्री ने तत्काल 2 विषय में पूरक की पात्रता देने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को निर्देशित किया था
11अगस्त को उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में ऑर्डिनेंस बनाकर राजभवन को अनुमोदन हेतु प्रेषित कर दिया था, अनुमोदन में हो रही देरी से प्रभावित छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी
2 अक्टूबर एस एफ आई जिला समिति का प्रतिनिधिमंडल महामहिम से मिला और शीघ्र अनुमोदन के लिए निवेदन किया, प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम से विज्ञान महाविद्यालय छात्रों की समस्या पर भी तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था
महामहिम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया था और कल छात्रों को दिए आश्वासन के अनुरूप “स्नातक स्तर के छात्रों दो विषयों विषयो में पूरक की पात्रता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी” इस निर्णय से राज्य के 72000 छात्रों को एक बार पुनः परीक्षा देकर कीमती एक साल बचाने में मदद मिलेगी

एस एफ आई ने इस निर्णय को लंबे संघर्ष की जीत बताते हुए आशा व्यक्त की है कि विज्ञान महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्रों की अधर में लटकी समस्या का भी प्रदेश शासन शीघ्र समाधान निकालेगी और उनका भविष्य संकट से बचाएगी ।

Share Now

Leave a Response