रायपुर:50 वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का लाल बहादुर नगर डोंगरगांव में ज्ञानेश शर्मा ने शुभारंभ किया।लाल बहादुर नगर में निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के मुख्य आतिथ्य एवं दलेश्वर साहू विधायक एवं अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्षता में किया गया।जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के अध्यक्ष भावेश सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि शहरी परिवेश के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के लोगों के दिनचर्या में भी परिवर्तन हो रहा है जिससे मनुष्य में अनेक व्याधियाँ भी उत्पन्न हो रही हैं इसके बचाव का सरल और सहज उपाय योग है इसके लिए छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा राज्य में आमजनों के स्वस्थ को सुदृढ़ बनाने की दिशा में निरन्तर प्रयास करते हुए निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र प्रारंभ किया जा रहा है।
विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि ज्ञानेश शर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ योग आयोग राज्य के आमजनों को शारीरिक और मानसिक रूप स्वस्थ रखने का महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के अध्यक्ष भावेश सिंह, एम एल पाण्डेय, सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग, हीरा सोनी उप-सरपंच ग्राम पंचायत लाल बहादुर नगर, बी एल ठाकुर उप-संचालक समाज कल्याण विभाग जिला-राजनंदगांव, रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, नितिन साहू, नोवल कुमार साहू, सुदर्शन लाल सेन, एन डी गोरी, खुजू लाल निषाद, भुनेश्वर साहू, दीपक यादव मानसिंग निषाद, योग साधक नेत राम निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।