+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
प्रदेश

आज 4 अक्टूबर को रायगढ़ के कोड़ातराई में भरोसे का सम्मेलन

94views
Share Now

रायपुर,:रायगढ़ के कोड़ातराई में आज 04 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा व सांसद  मल्लिकार्जुन खरगे व मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल इसमें शामिल होंगे तथा आमसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में निर्मित होने वाले जैतखाम का शिलान्यास होगा तथा शासन की विभिन्न योजना के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रूपये की सामग्री व सहायता राशि वितरित की जाएगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय उपलब्धियों एवं योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।

Share Now

Leave a Response