+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, September 20, 2024
प्रदेश

शंकर नगर में 48 वे निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का हुआ, शुभारंभ

93views
Share Now

रायपुर: छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा निःशुल्क नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत  काली माता वार्ड के सेक्टर – 2  बालाजी उद्यान शंकर नगर रायपुर में 48 वें नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ  कुलदीप जुनेजा  विधायक रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य तथा छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।


इस अवसर पर अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ योग आयोग राज्य में आमजनों के स्वस्थ को सुदृढ़ बनाने की दिशा में निरन्तर निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का प्रारंभ किया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ नाम भारत में ही नही पूरे विश्व पहचाना जा सके इसके हम सदैव तत्पर हैं।
विधायक महोदय ने कहा कि  ज्ञानेश शर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ योग आयोग राज्य के आमजनों को शारीरिक और मानसिक रूप स्वस्थ रखने का महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
आज योगाभ्यास केन्द्र शुभारंभ के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में वार्ड के पार्षद  अमितेश भारतद्वाज,  राजेश राजेद्रीया,  रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, श्री दीवान,  छबि राम साहू,  सी एल सोनवनी,  लच्छू राम निषाद,  ज्योति साहू,  सुषमा उइके,  आर सी चंद्रवंशी, रश्मि पटेल, सीमा टंडन, दिव्या सेन, असना गौतम,महेश्वर, प्रदीप साहू सहित बड़ी संख्या में योग साधकगण उपस्थित थे।

Share Now

Leave a Response