99
रायपुर:पंडित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड के अंतर्गत 53 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन पूर्व मन्त्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा किया गया इस अवसर पर सैकड़ों गणमान्य नागरिकों के साथ भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता भी शामिल थे।
पंडित सुन्दर लाल शर्मा के पार्षद मृत्युंजय दुबे ने बताया है कि वार्ड क्षेत्र के अशवनी नगर स्थित शासकीय महन्त लक्ष्मी नारायण दास जर्जर स्कूल भवन का के पुनर्निर्माण 20 लाख रुपए की लागत से प्रारंभ होगा । इसी प्रकार भीम नगर अम्बेडकर मूर्ति के पास 10 लाख रुपए की विधायक निधि से अम्बेडकर भवन का निर्माण होगा ।वार्ड के शिव बगीचा और केयूर भूषण उद्यान ( आम बगीचा ) में पाथवे निर्माण , लाईट और बच्चों के खेलकूद के आधुनिक उपकरण फिसल पट्टी , झूले 23 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा ।
add a comment