+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Wednesday, October 9, 2024
प्रदेश

योगेश तिवारी अब 7 oct. को भाजपा में करेंगे, प्रवेश

144views
Share Now

बेमेतरा:किसान नेता योगेश तिवारी अब 7 oct. को वृहद सम्मेलन के द्वारा भाजपा में शामिल होंगे।पहले 1 oct की तिथि निर्धारित थी।इस संबंध में किसान नेता योगेश तिवारी ने एक जानकारी में बताया है कि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केंद्रीय नेतृत्व के 30 सितंबर को बिलासपुर और 3 अक्टूबर को जगदलपुर छत्तीसगढ़ प्रवास है।उन्होंने कहा कि  1 अक्टूबर को दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक है।जिसमें   केन्द्रीय और प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों की भागीदारी होगी।

योगेश तिवारी ने कहा इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए , रायपुर रावण भाठां में 1 अक्टूबर को भाजपा प्रवेश का कार्यक्र अब परिवर्तित तिथि 7 अक्टूबर को आयोजित होगा।योगेश तिवारी ने
असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

Share Now

Leave a Response