+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
शहर

बृजमोहन अग्रवाल आज 3 करोड़ 45 लाख के 21कार्यों का करेंगे,लोकार्पण व भूमिपूजन

114views
Share Now

रायपुर:वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल आज  ब्राह्मणपारा,वामनराव लाखे वार्ड कुशालपुर, भाठागांव व महामाया मंदिर वार्ड में 3 करोड़ 45 लाख के 21कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेगे। आज 28 सितंबर 2023 गुरुवार को विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। सर्वप्रथम दोपहर 2 बजे ब्राम्हण पारा वार्ड में
आजाद चौक के पास 20 लाख के लागत से निर्मित बाल सामाज वाचनालय का भूमिपूजन करेंगे।राम जानकी मंदिर हॉल  का उद्घाटन करेगे।सत्यनारायण मंदिर कक्ष निर्माण का उद्घाटन करेगे।सामुदायिक भवन पंचपथ पारा चौक का उद्घाटन करेगे

ब्राम्हणपारा वार्ड के सड़को के डामरीकरण व कांक्रीटीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।सिधी सामाज भवन में सेड निर्माण का लोकापर्ण करेगे।भोईपारा सामुदायिक भवन का निर्माण का भूमिपूजन,अवधियापारा सामुदायिक भवन का भूमि पूजन,सारथी चौक शिव भवन का भूमिपूजन करेंगे ।रविदास भवन महंत पारा के कक्ष निर्माण का उद्घाटन करेगे।सारथी चौक में सूत सारथी भवन में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण करेगे।दोपहर 3.30 बजे कुशालपुर वार्ड में विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकापर्ण व भूमिपूजन करेंगे।विनोबाभावे नगर, में सामुदायिक भवन में हाल निर्माण का भूमिपूजन करेंगे।सामुदायिक भवन विनोबा भावे नगर दुर्गा मंदिर के बाजू का भूमिपूजन करेंगे।रामायण नगर के सी.सी. रोड का भूमिपूजन करेंगे।बाजार चौक में सामुदायिक भवन बूढादेव सामाज का भूमिपूजन (पानी टंकी के पास ) करेगे।हरदिहा साहू, सामाज भवन गोवर्धन चौक गली का भूमि पूजन करेगे।शीतला कालोनी गेट के पास शासकीय स्कूल के पीछे व्यायाम शाला का उद्घाटन करेगे।शीतला कालोनी गेट के पास व्ययाम शाला के बाजू साहू सामाज सामुदायिक भवन का भूमि पूजन करेगे।सायं 5.00 बजे सोनकर समाज भवन जागृति स्कूल के सामने हमार हॉस्पिटल के पास भाटागांव का भूमिपूजन करेंगे।भाठागांव,बंजारी नगर सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगे।सायं 6.00 बजे राधा स्वामी नगर सामुदायिक भवन के ऊपर कक्ष निर्माण का भूमिपूजन करेंगे।सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी से अनुरोध है की अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।।

Share Now

Leave a Response