114
रायपुर:राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आज दूसरे दिन खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम लगाया। अपने खेल विधा में पारंगत खिलाड़ी एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए पूरी जोर अजमाइश करते दिखे। खेल-प्रेमियों ने भी खिलाड़ियों का खूब जोश बढ़ाया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। प्रशासन ने भी इस खेल आयोजन के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। 25 सितंबर से चली आ रही इस प्रतियोगिता का 27 सितंबर को समापन होगा। समापन समारोह सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित है। जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे एवं अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल करेंगे।
add a comment