Uncategorized

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा गांधीवादी संस्थाओं पर क़ब्ज़ा करने के हो रहे,हैं प्रयास

81views
Share Now

नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राहुल गांधी के साथ जयपुर में ‘गाँधी वाटिका’ का लोकापर्ण किया और हम सब ने बापू के सिखाये हुए मार्ग पर चलते रहने की पुन: प्रतिज्ञा ली।

इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा महात्मा गाँधी जी ने कहा था कि -“मैं ऐसे भारत के निर्माण के लिए कोशिश करूंगा, जिसमें गरीब से गरीब आदमी भी महसूस करेंगे कि यह देश उनका है, इसमें उनकी आवाज का महत्व होगा। जहां ऊंच नीच का भेद नहीं होगा तथा स्त्रियों को भी वही अधिकार मिलेंगे जो पुरुषों को प्राप्त होंगे।”

उन्होंने कहा BJP और RSS की विचारधारा सांप्रदायिक विभाजन, सामाजिक दुश्मनी और नफ़रत की राजनीति के कारण उनके विचारों का सम्मान नहीं करती।आज गांधीवादी संस्थाओं पर क़ब्ज़ा करने, खादी ग्रामोद्योग को कमजोर करने और कुटीर उद्योगों को मिटाने का प्रयास हो रहा है।साबरमती आश्रम से लेकर महात्मा गांधी जी द्वारा स्थापित गुजरात विद्यापीठ में क्या हुआ, ये बातें सब जानते हैं।कांग्रेस पार्टी इसी नफ़रती राजनीति के विरूद्ध लड़ती रहेगी और भारत की सहनशीलता व सौहार्द को क़ायम रखने का हर संभव प्रयास निरंतर करती रहेगी।आज का ये आयोजन गाँधी जी के विचारों को श्रद्धांजलि है।

Share Now

Leave a Response