115
नई दिल्ली: महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) आज लंबी चर्चा के बाद तो-तिहाई बहुमत से लोकसभा से पास हो गया. बिल के समर्थन में 454 और विरोध में 2 वोट पड़े.ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी और औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने महिला आरक्षण बिल के विरोध में वोट किया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पर्ची से वोटिंग कराई..
गुरुवार को इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. वहां से पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साइन के लिए भेजा जाएगा. राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा. महिला आरक्षण बिल नई संसद के लोकसभा में पास हुआ पहला बिल भी है।
add a comment