नई दिल्ली:नए संसद भवन के लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “…मैं इस नए संसद भवन में आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं। यह अवसर कई मायनों में अभूतपूर्व है। यह आजादी के अमृत काल की सुबह है।” …” प्रधानमंत्री ने फिर आगे कहा, “आज संवत्सरी भी मनाई जाती है, यह एक अद्भुत परंपरा है। आज वह दिन है जब हम ‘मिच्छामि दुक्कड़म’ कहते हैं, इससे हमें किसी ऐसे व्यक्ति से माफी मांगने का मौका मिलता है जिसे हमने जानबूझकर या अनजाने में ठेस पहुंचाई है। मैं भी मैं संसद के सभी सदस्यों और देश के लोगों से ‘मिच्छामि दुक्कड़म’ कहना चाहता हूं।
नए संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर सांसदों ने सत्कार किया। इसके बाद प्रधानमंत्री रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पास अपने जगह पर बैठे। नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले स्पीकर ओम बिरला ने कहा, ”आज लोकतंत्र के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि हम नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही शुरू कर रहे हैं। हम काफी भाग्यशाली हैं।” इस ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनकर मैं आप सभी को बधाई देता हूं।”