Uncategorized

खड़गे ने कहा- बदलना है तो देश के हालात बदलो, नाम बदलने से क्या होता है

99views
Share Now

नई दिल्ली:संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया है, जो 22 सितंबर तक चलेगा. संसद के विशेष सत्र के पहले दिन सदन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसदीय इतिहास में योगदान के लिए जवाहरलाल नेहरू से लेकर डॉ. मनमोहन सिंह तक का ज़िक्र किया है.पुराने संसद भवन में विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि पुराना घर छोड़ना बहुत ही भावुक पल है. इस ऐतिहासक भवन से हम विदा ले रहे हैं.उन्होंने कहा कि देश के लिए अब आगे बढ़ने का मौका है. हम पुराना संसद भवन छोड़कर नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि बदलना है तो देश के हालात बदलो, ऐसे नाम बदलने से क्या होता है.केंद्र सरकार ने जो जानकरी दी है उसके मुताबिक़ आठ बिल इस सत्र में पेश किए जाएंगे.कई विपक्षी पार्टियों ने  केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं कि सरकार ने विशेष सत्र का एजेंडा ऑल पार्टी मीटिंग में पूरी तरह सामने नहीं रखा है और सत्ता पक्ष की मंशा इस विशेष सत्र के पीछे क्या है, ये साफ़ नहीं किया गया है.

Share Now

Leave a Response