+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, September 20, 2024
प्रदेश

योगेश तिवारी शहर के वार्डों में आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में हुए, शामिल

197views
Share Now

बेमेतरा, : किसान नेता योगेश तिवारी ने शहर के वार्डों में आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए । जहां भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की समृद्धि व खुशहाली की कामना किया । इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने कामगारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देशभर में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। विश्वकर्मा जी को ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र के रूप में भी माना जाता है। कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ही ऐसे देवता हैं जो हर काल में सृजन के देवता रहे हैं व सम्पूर्ण सृष्टि में जो भी चीजें सृजनात्मक हैं, जिनसे जीवन संचालित होता है वह सब भगवान विश्कर्मा की देन है। इसी श्रद्धा भाव से किसी कार्य के निर्माण और सृजन से जुड़े हुए लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन सभी कारखानों और औद्योगिक संस्थानों में विश्वकर्मा जी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं साथ ही व्यापार में तरक्की और उन्नति प्राप्त होती है।

इस अवसर पर राजीव साहू, पेमन साहू, नेतराम, नर्सिंग, प्रवीण पटेल, प्रवीण पटेल, कृष्ण मानिकपुरी, ईश्वर मानिकपुरी, संतोष साहू, लोकेश ध्रुव उमेश,गोकर्ण,संतोष चौहान, टिकेन साहू, चेतन साहू, कोमल जांगड़े, अनिल, लेखन साहू, उमेश साहू, गणेश यदुप्रीत साहू, दिनेश साहू अश्विनी साहू, संतोष साहू, मनीष साहू, नंदु वर्मा, मंगतू देवांगन, दिलहरण वर्मा उपस्थित थे ।

Share Now

Leave a Response