देश

जी-20 पर शशि थरूर की टिप्पणी चर्चा में

91views
Share Now

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता शशि थरूर  ने कहा है कि इसमें कोई शक नहीं कि नई दिल्ली घोषणा पत्र भारत की कूटनीतिक जीत है.उन्होंने जी-20 के सभी सदस्य देशों को घोषणा पत्र के लिए सहमत कर लेने के लिए भी मोदी और उनकी टीम की तारीफ़ की. कांग्रेस सांसद ने सरकार की यह कहकर आलोचना भी की कि सरकार जी-20 सम्मेलन का इस्तेमाल अपने फ़ायदे के लिए करना चाहती है. भारत के मीडिया में आज जी-20 से जुड़ी ख़बरों को ही प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है.

उन्होंने कहा, “जी-20 की अध्यक्षता के लिए लिए सरकार के आचरण के बारे में उल्लेखनीय बात यह थी कि उन्होंने कुछ ऐसा किया है जो पिछले जी 20 अध्यक्ष देशों ने नहीं किया है. उन्होंने वास्तव में इसे एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम बना दिया, 58 शहरों में 200 बैठकें हुईं, जिसमें भारी मात्रा में कार्रवाई हुई, उन्होंने जी 20 को एक प्रकार के लोगों के जी 20 में बदल दिया. सार्वजनिक कार्यक्रम हुए, विश्वविद्यालयों में कार्यक्रम हुए, नागरिग समाज शामिल हुआ, ये सब हमारी अध्यक्षता में हुआ. भारत को इस बात का श्रेय दिया जाना चाहिए कि उसने जी-20 के संदेश को लोगों तक पहुंचाया. लेकिन ये सत्ताधारी दल का जी-20 को अपने फ़ायदे के लिए इस्तेमाल करने का एक प्रयास भी है.”थरूर ने कहा, “सरकार के पास ऐसा करने का हर अधिकार है. वो सत्ताधारी दल हैं. कई देशों ने जी-20 का आयोजन किया है लेकिन इससे पहले किसी भी पार्टी ने अपने नेतृत्व का इस तरह से जश्न नहीं मनाया है. ये जो पूरा विश्वगुरु सिद्धांत है, हर पचास मीटर पर मोदी का पोस्टर है, ये सब विज्ञापन है, जैसे ये मोदी और बीजेपी की कोई व्यक्तिगत कामयाबी हो. मुझे लगता है कि इसे लेकर भी कुछ सवाल उठे हैं.”

.

Share Now

Leave a Response