135
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 समिट में हिस्सा लेने भारत पहुंच गए हैं.प्रधानमंत्री आवास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई. द्विपक्षीय मुलाकात में रिश्तों को और मजबूत बनाने, रक्षा, एआई और तकनीक के क्षेत्र में सहयोग समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को चंद्रयान-3 की सफलता और पहले सोलर मिशन आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग की बधाई दी.ये बाइडन का पहला भारत दौरा है. वो 3 दिन तक भारत में रहेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति को एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने रिसीव किया. बाइडेन ने इसके बाद अमेरिकी एम्बेसडर एरिक गार्सेटी और उनकी बेटी से मुलाकात की.
add a comment