रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के वृंदावन गार्डन में छत्तीसगढ़ योग आयोग अंतर्गत निःशुल्क योग कक्षा का शुभारंभ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा द्वारा किया गया। अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष एवं रायपुर ग्रामीण के विधायक प्रतिनिधि पंकज शर्मा ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद सुशीला धीवर उपस्थित थी।
यह छत्तीसगढ़ योग आयोग की 44 वें केंद्र के शुभारंभ अवसर पर आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने छत्तीसगढ़ योग आयोग के उद्देश्य प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ योग आयोग योग निःशुल्क योग कक्षाओं के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति सजगता एवं जागरूकता पैदा कर रहा है और योग के माध्यम से न केवल अपने रोगों को मिटा रहे हैं बल्कि रोगों से बच भी रहे हैं ।योग के माध्यम से छत्तीसगढ़ योग आयोग गठन से लेकर अब तक छत्तीसगढ़ में योग के प्रचार प्रसार कर लोगो को योग से जोड़ने का कार्य कर रही है।इसी तारतम्य में आगामी सप्ताह गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का कार्यक्रम इंदौर स्टेडियम में आयोजित है । पंकज शर्मा ने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए आवश्यक है और हम इसे अपने जीवन शैली में शामिल करें ।पार्षद सुशीला धीवर अपने वार्ड में योग कक्षा खोलने पर खुशी व्यक्त की ।
उद्घाटन के अवसर पर छबि राम साहू एवं ज्योति साहू ने योगाभ्यास कराया तथा इस अवसर पर योग प्रभारी रविकांत एवं दिव्या नायक तथा श्रीपाल उपस्थित थे।अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के द्वारा पौधारोपण भी किया गया।