+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
शहर

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में अदाणी फाउंडेशन द्वारा बासन गांव में किया गया खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन

87views
Share Now

अम्बिकापुर: अदाणी फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ग्राम बासन में उत्थान परियोजना के तहत उत्कृष्ट खेल का आयोजन मंगलवार को किया गया। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में बासन गांव के सरकारी स्कूल के कक्षा 4 से 8 तक के 75 से अधिक छात्रों ने शॉट पुट (गोला फेंक), दौड़, कबड्डी इत्यादि जैसी खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माहौल को बढ़ावा देने का था, बल्कि स्थानीय युवा प्रतिभागियों के बीच शारीरिक स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती का प्रचार करने का एक प्रयास भी था।

प्रतिवर्ष 29 अगस्त को भारत के हॉकी खेल के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। यह दिन देश के खेल नायकों और चैंपियनों को भी समर्पित है, जो देश को गौरव दिलाने में उनके योगदान और समर्पण का सम्मान करते हैं।

इस कार्यक्रम की सफलता में उत्थान परियोजना के शिक्षक राजेश तिर्की,  मनोज महंत और  अभिषेक जायसवाल सहित ग्राम प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर  राजेश तिर्की ने कहा कि, “यह कार्यक्रम युवाओं में खेल और शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे सकारात्मक ऊर्जा और सामुदायिक भावना को बढ़ावा मिल सके। अदाणी फाउंडेशन और उत्थान परियोजना से आग्रह करता हूँ की भविष्य में भी वे इसी तरह के खेल आयोजनों का आयोजन करना जारी रखें, जिनसे युवाओं को स्वस्थ और सक्रिय जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा सके।“

आरआरवीयूएनएल क्षेत्र के आसपास के प्रभावित 14 ग्रामों में उत्कृष्ट शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका उन्नयन तथा अधोसंरचना विकास के कई कार्यक्रम संचालित करता है। जिनमें अदाणी विद्या मंदिर द्वारा 750 से अधिक आदिवासी और स्थानीय बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है।

Share Now

Leave a Response