+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Monday, November 4, 2024
Uncategorized

जेलर की सफलता के बाद रजनीकांत के घर दो गाड़ी और करोड़ों का चेक लेकर पहुँचा प्रोड्यूसर

150views
Share Now

मुम्बई:रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म जेलर ने बॉलीवुड की सभी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. जेलर फिल्म में रजनीकांत लीड रोल पर हैं. रजनीकांत के साथ रामायण कृष्णा, मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, शिवाराजकुमार, तमन्ना और योगी बाबू जैसे कई सारे बड़े सितारे भी मौजूद हैं.

रजनीकांत की फिल्म जेलर ने दुनियाभर में तहलका मचाया हुआ है. फिल्म ने अब तक 600 करोड़ की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. जेलर फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई थी. भारत में जेलर फिल्म ने करीब 328.20 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है.जेलर की धमाकेदार कामयाबी पर जेलर के प्रोडूयसर कलानिधि मारन रजनीकांत से इतना खुश हैं. कलानिधि मारन ने रजनीकांत को एक चेक, BMW X7 SUV तोहफे में दी है.रजनीकांत को कलानिधि मरान ने 100 करोड़ रुपये का चेक दिया है. वहीं रजनीकांत की जेलर फिल्म की फीस भी 110 करोड़ रुपये है. तो कुल मिलाकर रजनीकांत को जेलर फिल्म से 210 करोड़ रुपये मिले, साथ ही एक बेहद शानदार तोहफा भी. कलानिधि  रजनीकांत के घर दो गाड़ियां लेकर पहुंचे और उन्हें एक गिफ्ट कर दी.

 

Share Now

Leave a Response