+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, October 11, 2024
खेल

खेल दिवस के अवसर पर विप्र कॉलेज में छात्रों ने मैदान में पसीने बहाकर मनाया, खेल उत्सव

97views
Share Now

रायपुर: .छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में खेल दिवस के अवसर पर विद्यार्थी रनिंग ,कबड्डी और बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर मैदान में पसीना बहाकर खेलों का आनंद लिए ।

खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को सर्वप्रथम याद करते हुए, पूण्य श्रद्धांजलि अर्पित की।तत्पश्चात आयोजित खेल उत्सव में 100 मी रनिंग में छात्रों में प्रथम कंप्यूटर विभाग के बादल,शारीरिक शिक्षा विभाग के अमन साहू दूसरे व तीसरा स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग के चंद्रशेखर ने प्राप्त किया। रनिंग 100 मीटर गर्ल्स में कॉमर्स विभाग की रिया ने प्रथम ,शारीरिक शिक्षा विभाग की दिव्या ने दूसरा एवं कॉमर्स विभाग के सेजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी छात्र वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग ने वाणिज्य विभाग को 32_30 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।


बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता कंप्यूटर विभाग ने शारीरिक शिक्षा विभाग को 10_8 से पराजित किया। इस अवसर पर अपने प्रेषित संदेश में प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने कहा कि खेल उत्सव के माध्यम से खेल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को खेल खेलने के लिए प्रेरित करना हमारा प्रमुख उद्देश्य है ।इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि प्रतिदिन एक घंटा अवश्य मैदान में खेलेंगे, ताकि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सके ।खेल प्रतियोगिता का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक ज्ञानेंद्र भाई ने किया। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापको सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Share Now

Leave a Response