शहर

ज्ञानेश शर्मा ने 43 वें योग केंद्र का किया, शुभारंभ

130views
Share Now

रायपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सेक्टर 3 में वाचनालय परिसर में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने प्रदेश के 43वें निःशुल्क योग प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया।

शुभारंभ अवसर पर ज्ञानेश शर्मा ने कहा रोगमुक्त शरीर ही आज हर व्यक्ति की प्रथम प्राथमिकता है और इसके लिए योग आयोग द्वारा पूरे प्रदेश में योग केंद्रों के माध्यम से हजारों लोगों को योग का नियमित अभ्यास कराया जा रहा है। हमें अपने आलस्य को त्याग कर कम से कम 1 घण्टा रोज योग को देना होगा तभी हम एक स्वस्थ शरीर और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते है ।

कार्यक्रम में वरिष्ठ योग प्रशिक्षक  कमलेश शर्मा,  अशोक भदौरिया,  छगन साहू जी, योग आयोग से  रवि कुम्भलकर, योग प्रशिक्षक  छबि साहू , आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर नवीन शुक्ला , अश्वनी कश्यप,मनोज शुक्ला, आशु चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक एवम योग साधक उपस्थित थे।

 

Share Now

Leave a Response