प्रदेश

मुख्यमंत्री की युवाओं से सीधी बातचीत

74views
Share Now

रायपुर:

युवाओं से भेंट-मुलाकात, दुर्ग

युवाओं से भेंट-मुलाकात, दुर्ग

युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़, मानपुर-मोहला-अंबागढ़-चौकी और दुर्ग जिले से आए युवाओं से जयंती स्टेडियम, भिलाई में सीधी बातचीत कर रहे हैं।

  • दिग्विजय कॉलेज की छात्रा ईश्वरी ने बताया कि इन 5 सालों में मैंने जाना कि हम सब ज्यादा सुरक्षित हुई हैं। ज्यादा तरक्की कर रहे हैं। हम लोग उद्यमिता के क्षेत्र में बढ़ रहे हैं।
  • बालोद से टेकराम पटेल ने कहा कि मेरी माटी इस दुनिया को सुवासित करती है। आल्हादित करती है। महानदी की धाराओं की तरह हमारा विकास हो रहा है।

स्वास्थ्य की बात करें तो धनवंतरी मेडिकल स्टोर खुले हैं।हमारे प्रदेश में इलाज बेहतर हुआ है।
बस एक काम और करना है। हर जिले में ऐसे हॉस्पिटल हों कि महानगरों में रिफर ही न करना पड़े।पूरे भारत में आज प्रदेश का नाम है। राम वन पथ गमन पर हुआ काम दुनिया जानती है।
गेड़ी और भौंरा गांव से निकल कर राजधानी पहुंच गया है।

Share Now

Leave a Response