रायपुर:त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली में 21 – 23 जुलाई को आयोजित एशियन मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में 29 राज्यों के लगभग 1500 खिलाड़ियों में गुजराती स्कूल के थाई बॉक्सिंग खेल में भाग लिए 02 विद्यार्थियों ने पदक जीते हैं।
*01) कु रागिनी यादव – काँस्य पदक*
*02) कु टीसा साहू – रजत पदक
एशियन मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में प्रथम दिन 21 जुलाई को भारत के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अलग अलग खेल के 20 मार्शल आर्ट्स गुरुओं का और मार्शल आर्ट्स क्षेत्र में अनवरत उपलब्धि के लिए अनेक खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। 22 एवँ 23 जुलाई को मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई।मार्शल आर्ट्स खेलों में कराते, थाई बॉक्सिंग, क्ररेव मागा, किक बॉक्सिंग, कुंग फू, ताइक्वांडो, शास्त्रांग आदि खेलों में स्पर्धाएँ हुई।आज मंगलवार को दोनों विद्यार्थी खिलाड़ी टीसा साहू और रागिनी यादव शाला की सहा शिक्षक (खेल) टिकेश्वरी साहू के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस से वापस रायपुर लौटने पर रेल्वे स्टेशन में शानदार स्वागत शाला प्राचार्य अनीस मेमन, शाला के विद्यार्थियों एवँ परिजनों द्वारा किया गया।