+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, October 11, 2024
प्रदेश

प्रदेश में दूर हुई वनरक्षकों की वेतन विसंगति : कैबिनेट के निर्णय पर त्वरित अमल

129views
Share Now

रायपुर,:प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वनरक्षक पद पर कार्यरत वनरक्षकों की वेतन विसंगति अब दूर कर ली गई है। विगत दिवस 06 जुलाई 2023 को आयोजित राज्य मंत्री मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय के परिपालन में विभाग द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही की गई। इसके तहत वन विभाग में विभागीय सेटअप में स्वीकृति 2़6 मार्च 2003 के बाद नियुक्त किए गए सभी वनरक्षकों का वेतनमान 3050-4590 मान्य किया गया है।

Share Now

Leave a Response