देश

सुन्दर और मनमोहक गेड़ियों से गुलजार हुई, सी-मार्ट

92views
Share Now

सुकमा:सोमवार 17 जुलाई को पूरे राज्य भर में हरेली का त्यौहार मनाया जायेगा। हरेली त्यौहार किसानों के साथ ही स्थानीय निवासियों में लोकप्रिय है, इस दिन राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अपने परंपरानुसार खेतों की पूजा अर्चना करते है। त्यौहार में खास तौर पर आमजनों के बीच गेड़ी लोकप्रिय होती है। गेड़ी चढ़कर ग्रामीणजन और कृषक, समाज वर्षा ऋतु का स्वागत करते है। वहीं बच्चे और युवा गेड़ी का जमकर आनंद लेते हैं। पहली बार सुन्दर और मनमोहक गेड़ियां बाजार में बिकने के लिए आई है। इसे शहर के सी-मार्ट में विक्रय किया जा रहा है।

Share Now

Leave a Response