+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
शहर

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के जरिए बच्चों का “ स्कूल चलबो ” से “ School is cool” का सपना हो रहा साकार:विकास

109views
Share Now

रायपुर:स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के जरिए बच्चों का “ स्कूल चलबो ” से “ School is cool” का सपना हो रहा साकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  को धन्यवाद देते हुए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा हमारे सपनों को स्कूल के माध्यम से एक नई उड़ान मिली एवं कक्षा KG1 से कक्षा 12वी तक मुफ्त शिक्षा, किताबें और यूनीफॉर्म का उपहार मिला। इस स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाई की जाती है, लेकिन ‘अरपा पैरी’ राज्य गीत के जरिए छत्तीसगढ़ी संस्कृति को भी महत्व दिया गया है।
उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ का आत्मानंद स्कूल अब पूरे देश के लिए एक मॉडल के रूप में काम करेगा।विकास उपाध्याय आज आत्मानंद स्कूल सरोना द्वारा आयोजित शाला प्रवेश उत्सव एंव साइकिल वितरण समारोह में सम्मिलित हुए।

Share Now

Leave a Response