103
नई दिल्ली:बालासोर हादसे के 51 घंटे बाद पटरी पर ट्रेन दौड़ती दिखी। जानकारी के अनुसार, दोनों लाइनों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है। इन ट्रैक पर अब ट्रेनों का आवागमन हो सकता है। मरम्मत का काम पूरा होने के बाद पटरी पर मालगाड़ी चल रही है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पटरी पर ट्रेन दौड़ने के बाद रेल मंत्री हाथ जोड़ते दिखे। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम तीन ट्रेनों के बीच भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं लगभग 900 लोग घायल हुए हैं। यह घटना तब हुई, जब चेन्नई की ओर जा रही शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हो गई। इसके बाद यह ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। वहीं तीसरे ट्रैक पर सामने से आ रही बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरे डिब्बों से जा टकराई।
add a comment