बेमेतरा, बेरला शहर में आयोजित दो दिवसीय सत्संग भजन व श्री सदगुरू कबीर साहब प्राकट्य दिवस समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी शामिल हुए । सर्वप्रथम उन्होंने सदगुरू श्री कबीर साहेब की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना किया । इस अवसर पर किसान नेता ने कहा कि सदगुरू कबीर साहेब ने मानव जाति के कल्याण के लिए रास्ता दिखाया और सद्मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया । सदगुरु कबीर साहेब की अमृत वाणी, आज भी साहित्य की अनमोल धरोहर हैं । उन्होंने लोगों के बीच से छूआछूत जात-पात जैसे कुरूतियो को मिटाने का प्रयास किया । अमृत वाणी के माध्यम से समाज को एकता का संदेश दिया है । उनके अमृत वाणी मानव जाति को जीवन की नई प्रेरणा देते थे । लोगों को एकता के सूत्र का पाठ पढ़ाया । इस अवसर पर महंत अमृत दास पतोरा, महंत उजागर दास खर्रा, महंत रामनाथ भिलौरी, हिरेंद्र साहेब सिलघट, अध्यक्ष तखत राम साहू, उपाध्यक्ष मोकम साहू, सचिव गिरवर दास मानिकपुरी, कोषाध्यक्ष जेठू राम साहू, वयस्थापक सुशील साहू, सरपंच नेवनारा कमल साहू, दिलीप साहू, सत्यप्रकाश साहू, वाशु साहू, विनय साहू, प्रेमप्रकाश साहू, तीरथ साहू, पुनीत साहू, गरीबा साहू, धनेश साहू, छन्नू साहू, किशोर साहू, विजय साहू, पारख साहू, श्याम चंद्रिका, राधेश्याम, मनराखन, बसंत, मनोज सिन्हा ज्ञानेश्वर साहु बलराम बंजारे नरेश राय मिलन आदि उपस्थित थे ।

ब्रेकिंग
- शानदार जीत के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बधाई:डॉ रमन सिंह
- मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर
- नगर निगम रायपुर निर्वाचन के लिए मतगणना जारी
- चार उद्योगों की लीजडीड निरस्त, 3 करोड़ 62 लाख से अधिक की वसूली
- भूपेश बघेल बने, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव: पंजाब के प्रभारी