नई दिल्ली:ओड़िशा के बालासोर जिले में शुक्रवार 02 जून शाम को भीषण ट्रेन दुर्घटना हो गई है। तीन ट्रेनों के बीच हुई इस भीषण ट्रेन दुर्घटना में 288 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 900 से अधिक लोग घायल है, इनमें कई की स्थिति बहुत गंभीर है।दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों में यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी शामिल हैं। घायलों को बालेश्वर मेडिकल कॉलेज समेत आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत कार्यों में रेलवे व वायुसेना सहित स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन, एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा राहत दल की टीमें जुटी हुई हैं।
*सदैव की तरह राहत कार्य में जुटे स्वयंसेवक*
ओड़िशा में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में पीड़ितों की सेवा के लिए सदैव की तरह राहत कार्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक भी जुट गए हैं। 400 से अधिक स्वयंसेवकों ने ट्रेन दुर्घटना में पीड़ितों की सहायता के लिए बोगियों में घुस-घुसकर घायलों को अपने पीठ पर लादकर बाहर निकालने में जुटे हैं तथा तत्काल उन्हें आवश्यकता के अनुसार किसी को हॉस्पिटल में पहुंचाना तो किसी को रक्त देना, किसी का प्रथमोपचार करना तो किसी के लिए कपड़े/दवा/भोजनादि की व्यवस्था के लिए ट्रेन दुर्घटना स्थल पर सबसे पहले संघ के स्वयंसेवक पहुंचे हैं।