नई दिल्ली:पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डी के शिवकुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तीन नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं।एक सवाल अभी भी सबके मन में चल रहा है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आख़िर कौन बैठेगा।सिद्धारमैया एक बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, वहीं डी के शिवकुमार की ये इच्छा लंबे समय से अधूरी है, जिसे वे इस बार पूरा कर लेना चाहते हैं।कर्नाटक में मतदाताओं ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिया है. पूर्ण बहुमत के साथ अब कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने जा रही है।जीत के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मीडिया के सामने आए तो खुद को रोक नहीं पाए और भावुक हो गए. दावेदारी को लेकर दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच कर्नाटक में पोस्टर वार भी शुरू हो चुकी है

ब्रेकिंग
- शानदार जीत के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बधाई:डॉ रमन सिंह
- मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर
- नगर निगम रायपुर निर्वाचन के लिए मतगणना जारी
- चार उद्योगों की लीजडीड निरस्त, 3 करोड़ 62 लाख से अधिक की वसूली
- भूपेश बघेल बने, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव: पंजाब के प्रभारी