*
बेमेतरा: विधानसभा क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति लोलेसरा अंतर्गत ग्राम बहेरा (का) में अयोजित 50 मैट्रिक टन नवीन खाद गोदाम के भूमिपूजन समारोह में .आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा* हुए शामिल..
सर्वप्रथम भगवान बलराम की पूजा अर्चना कर नारियल तोड़ 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 50 मैट्रिक टन नवीन खाद गोदाम भूमिपूजन किए..
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसानों की सरकार है,जो लगातार किसानों की खुशहाली, समृद्धि,विकास के लिए काम कर रही है,प्रदेश सरकार किसानों को आत्मनिर्भर व समृद्धशाली बनाने उनके हित में लगातार फैसले ले रही है,ग्राम बहेरा,(का) में खाद गोदाम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, इस दिशा में ग्रामीणों ने ध्यानाकर्षित कराया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए 50 मैट्रिक टन खाद गोदाम निर्माण के लिए राशि 12 लाख रुपए की स्वीकृत कराई गई खाद गोदाम निर्माण होने से क्षेत्र के 350 से भी अधिक किसानों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा,हमारी सरकार में हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास करने का हर संभव प्रयास कर रही है जिससे छत्तीसगढ़ की जनता खुश है,इस अवसर पर बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,बहल सिंह वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति लोलेसरा,मोहित वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बीजाभाठ,मनोज शर्मा सभापति, महेस्वरी चेमन नेताम सरपंच,खिलावन वर्मा उपसरपंच सहित पंचगण/ग्रामवासी उपस्थित थे।