
रायगढ़:जिले में पर्यावरण को संरक्षित करने और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए एक पेड़ माँ के नाम अभियान 2.0 की शुरुआत 18 जून 2025 से की गई है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल जिले को हरा-भरा बनाना है, बल्कि सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित कर एक स्वस्थ और टिकाऊ भविष्य की नींव रखना भी है। इस पहल के तहत जिले के 42 हजार आवास हितग्राहियों को नि:शुल्क दो-दो पौधे वितरित किए जा रहे हैं, जिनका आवास पिछले वर्ष और इस वर्ष के दौरान पूर्ण हुआ है। यह अभियान माँ की याद में पेड़ लगाने की भावना को समर्पित है, जो पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है।
एक पेड़ माँ के नाम अभियान 2.0 के अंतर्गत चयनित 42,000 आवास हितग्राहियों को अपने घरों के आसपास पौधे रोपने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रत्येक हितग्राही को दो पौधे नि:शुल्क प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे वे अपने परिवेश को हरित और स्वच्छ बना सकें। इस अभियान की प्रगति को पारदर्शी और जनसुलभ बनाने के लिए सभी गतिविधियों को पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। यह डिजिटल पहल न केवल अभियान की पहुंच को बढ़ाती है, बल्कि नागरिकों को इसकी जानकारी प्राप्त करने और इसमें शामिल होने का अवसर भी प्रदान करती है।