
रायपुर : .छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में प्रबंध विभाग के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए गौरव शुक्ला की ओर से शिखा शुक्ला ने ₹100000 की राशि एवं लाइब्रेरी में 300 किताबें प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी से मुलाकात कर प्रदान की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने शिखा शुक्ला को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महाविद्यालय में अध्ययन- अध्यापन के साथ खेलकूद और अन्य रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी से अवगत भी कराया।
विप्र महाविद्यालय शिक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के लिए छात्रवृत्ति योजना में भागीदारी के लिए शिखा शुक्ला के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि विप्र समाज के सदस्यों द्वारा महाविद्यालय में इस प्रकार का सहयोग उनके विश्वास को दर्शाता है, जो प्रबंध समिति को विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए और अधिक उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता है।