रायपुर:राज्यपाल रमेन डेका से आज राजभवन में नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निर्देशक श्री अतुल निकम ने मुलाकात कर राज्यपाल को विकसित भारत चौलेंज के संबंध में जानकारी दी।
राज्यपाल रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ के युवाओं से विकसित भारत चैलेंज में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह युवाओं के लिए अवसर है कि वे अपने विचारों को विश्व के बदलावकर्ताओं के सामने प्रस्तुत कर और भारत के विकास यात्रा में सार्थक योगदान देन सकते है।