बेमेतरा:।अगहन कृष्ण सप्तमी,22 नवंबर शुक्रवार को सायं ३ बजे त्रिगड्डा चौक तेन्दुआ नयापारा,बीजा,भैसामुड़ा में आगामी पौष कृष्ण पंचमी 22 दिसंबर से होने वाले यज्ञ एवं श्री शिव महापुराण के लिए भूमि पूजन होगा।
भूमि पूजन में स्वामी श्रीमज्ज्योतिर्मयानंद : सरस्वती महाराज सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा शामिल होंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जन सम्मिलित होंगे।