रायपुर:ब्राह्मण समाज के सभी 64 संगठनों के पदाधिकारियों की वृहद बैठक “सर्व विप्र सम्मेलन” के बैनर तले आशीर्वाद भवन, रायपुर में संपन्न हुई। विगत दिनों विप्र भवन रायपुर में ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों के प्रतिनिधि एकत्रित हुए थे जिसमे समाज के सभी संगठनों को एकजुट करने व समाज के राजनीतिक परिदृश्यों पर गहन चिंतन किया गया था।
इसी कड़ी में आशीर्वाद भवन में आयोजित “सर्व विप्र सम्मेलन “ में समाज प्रमुखों व पदाधिकारियों ने समाज के सभी संगठनों को मिलकर एकजुटता से कार्य करने के महत्व पर प्रकाश डाला व इससे समाज पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव पर वृहद चर्चा की।
सम्मेलन में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्यों पर गहन चर्चा की गई व आगामी विधानसभा उपचुनाव जिसमे दक्षिण विधानसभा सीट पर विशेष सत्र रखा गया। दक्षिण विधानसभा सीट पूरे छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में एकमात्र ऐसी सीट है जिसमे ब्राह्मण समाज के मतदाता इस सीट पर सबसे बड़ी व निर्णायक संख्या में है। इस स्तिथि में रायपुर दक्षिण विधानसभा सें ब्राह्मण समाज के योग्य उम्मीदवार को प्रमुख राजनीतिक दलों से प्रत्याशी बनाए जाने की माँग पर समाजजनों से सहमति प्राप्त की गई व प्रत्याशी बनाये जाने पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा तन मन धन से समाज के प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया।