रायपुर:सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी रायपुर में यातायात को सुगम बनाने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई अधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। जिसमे राजधानी में प्रस्तावित और चल रही कई बड़ी परियोजनाओं पर चर्चा कर उचित दिशा निर्देश दिए।
बैठक में बृजमोहन अग्रवाल ने रिंग रोड के किनारे 11 मीटर चौड़ी सर्विस लेन निर्माण और तेलीबांधा से टाटीबंध तक एलिवेटेड रोड बनाने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सरोना और इंद्रप्रस्थ के बीच रिंग रोड पर अंडरपास निर्माण पर भी विचार किया गया है।