रायपुर। राज्य शासन के उच्चशिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित इंटरकॉलेज पुरुष फुटबॉल का आयोजन श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में 24 सितंबर से शुरू हुआ। इसमें 11 कॉलेज की टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज विप्र कॉलेज और यू टी डी के बीच खेला गया।
रोमांचक मैच में विप्र कॉलेज ने यू टी डी को 3-2 से पराजित किया। विप्र कॉलेज लगातार तीसरी बार राज्य शासन के उच्चशिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित इंटरकॉलेज पुरुष फुटबॉल में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।