रायपुर:सिलयारी स्थित रियल पेपर मिल के कबाड़ में लाखों किताबें मिलने को किताबों की छपाई और बटाई को लेकर बड़ा भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का बड़ा मामला बताते हुए कल सिलियारी में धरने पर बैठ कार्यवाही की मांग की थी।उन्होंने जानकारी में बताया कि 2024 और 2025 की छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम ने 1 क्लास से 10 क्लास तक की बुक को रद्दी के भाव में बीजेपी सरकार में कौड़ियों के दाम में गलने और कटने के लिए बेची गई। जिसके जांच के लिए राज्य सरकार ने पांच सदस्यीय समिति बनाई है।