रायपुर:राज्य शासन ने 17/सितंबर/2024,मंगलवार को घोषित सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश को निरस्त करते हुए, -16/सितंबर/2024, दिन-सोमवार को “ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)” के लिए सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित करता है।
13 सितंबर, 2024 कमांक-एफ 1-1/2023/एक 5 इस विभाग की समसंख्यक दिनांक 11 अक्टूबर, 2023 द्वारा वर्ष 2024 के लिए अवकाश घोषित किए गए हैं, जिसमें सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश की सूची में “ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)” हेतु दिनांक 17 सितम्बर 2024, दिन-मंगलवार को अवकाश घोषित है।
दिनांक-17/09/2024 को अनंत चतुर्दशी एवं विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर घोषित ऐच्छिक अवकाश यथावत रहेंगे।