बेमेतरा,: पथरपुंजी में बच्चो का कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर भाजपा नेता योगेश तिवारी बतौर अतिथि मौजूद थे।
अतिथि के रुप मे संबोधित करते हुए योगेश तिवारी ने कहा सांस्कृतिक और दही लुट के कार्यक्रम ने बच्चों ने अपसी तालमेल और सामंजस्य का परिचय दिया है। दही का मटकी फोड़ना ये आपसी तालमेल से ही संभव है । उन्होंने सभी गाँव वासियो को जन्माष्टमी की बधाई दी। तत्पपश्चा बाबा गुरुघासीदास के मन्दिर मे आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्रवासी की खुशहाली की कामना की। अतिथि योगेश तिवारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी भगवान श्रीकृष्णा का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। और आज यहाँ पल हम लोगों ने आज यहाँ पर प्ररम पूज्य बाबा जी के मन्दिर बाबा का दर्शन करके बाबा जी का पुजा अर्चना कर संदेश दिया कि मनखे मवखे एक समान से दूसरा कोई संदेश नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु ने मानवता और भाईचारे का संदेश दिया है ईस कार्यक्रम में सरपंच दिनेश निषाद , उपसरपंच छोटकू मनहरे , समस्त पंच गण, महिला कमांडो, रामावतार वर्मा, नरेश चेलक, हेमिन चेलक, मनीष डेहरे, तरुण बारले, दीपेश मनहरे, उदे मनहरे, विक्की चेलक, साखीलाल,आरती, पूर्णिमा, सुमिता गायकवाड़, पुष्पा डेहरे, बेदीन चेलक एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।