रायपुर:लॉयन्स एवं लियो क्लब आफ रायपुर ग्रेटर, We For Nation, महाकोशल कला परिषद, रायपुर, महाकोशल कल्याण प्रसाद शर्मा ललित कला महाविद्यालय, रायपुर, के द्वारा यौन हिंसा/ यौन उत्पीड़न/ सेल्फ डिफेंस/ छेड़खानी/ भयादोहन (ब्लैकमेलिंग) विषय पर 01 सितंबर को
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
स्थान आफ लाईन के लिए: महाकोशल कला विथिका, घड़ी चौक, रायपुर में, तथा बाहर के प्रतिभागियों के लिए आन लाईन प्रात: 10:00 बजे से रात 08:00 बजे तक राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला स्पर्धा *”अर्तनाद -2024″ का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग: शालेय, महाविद्यालयीन, अमहाविद्यालयीन, महिला एवं व्यवसायिक वर्ग में किया जा रहा है,प्रतियोगिता के पुरस्कार:हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा साथ ही अनेक प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे।प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जायेगा।संस्था द्वारा सिर्फ ड्राइंग शीट प्रदान की जाएगी, शेष सामग्री प्रतिभागी को स्वयं लानी होगी।प्रतियोगिता तीन वर्गों में में आयोजित की जायेगी।