रायपुर :। अखिल भारतीय कांग्रेस सचिव, पूर्व विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने बताया कि राजधानी सहित पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है, पिछले सात महिनों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे अपराध का गढ़ कहे जाने वाले प्रदेशों को भी अपराध के मामले में पीछे छोड़ दिया है। वहीं दिखावे के लिए और जनता की आँखों में धूल झोंकने के लिए कल गृह मंत्रालय की एक बैठक रखी गई जिसमें गृह मंत्री के साथ रायपुर के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे, उनकी यह बैठक केवल चाय-नाश्ते तक सीमित थी और हंसी-मजाक करके खतम हो गई और मीडिया को बताया गया कि हम जन-प्रतिनिधि बढ़ते अपराध को लेकर कितने गंभीर हैं। जबकि रायपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत कबीर नगर क्षेत्र में जुए के दौरान विवाद अगले दिन चाकूबाजी, कोतवाली-डीडी नगर इलाके में चाकूबाजी, डीडी नगर में तो किसी व्यक्ति ने खुद को डॉन बताकर महिला के साथ सड़क पर मारपीट की, डीडी नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा स्थित शिव विहार कॉलोनी में चैन स्नैचिंग के बाद यहीं के गायत्रीपारा के सूने मकान में चोरी की वारदात, टाटीबंध स्थित शांतिनाथ कॉलोनी के कैम्पस में एक कारोबारी के घर घुसकर रेकी करते हुए एक संदिग्ध अधेड़ का लाइव वारदात को अंजाम दिया गया, वहीं आरंग विधानसभा अंतर्गत नवा रायपुर में फिर लूटपात चाकू अड़ाकर स्कूटर ले भागे अपराधी और लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के संरक्षण में अवैध रेत खनन का काम जोरों पर है जो कभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देगा। वहीं धरसींवा, अभनपुर, रायपुर ग्रामीण विधानसभा में लगातार अवैध शराब बिक्री एवं सट्टा-जुआं की शिकायतें आ रही हैं। उत्तर विधानसभा अंतर्गत देवेन्द्र नगर सेक्टर-3 में गार्ड व होटल कर्मी से मारपीट कर फरार हो गए जिन अपराधियों का अब तक पता नहीं चल पाया है, शंकर नगर में चाकू मारकर बदमाशों ने मोबाईल छिना और घायल करके हो गए फरार उसका भी अबतक कोई सुराग नहीं मिला है, तेलीबांधा थाने के पीछे कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक की कार पर फायरिंग कर अपराधी फरार हो गए।
उपाध्याय ने कहा कि लगातार इसके अलावा राजधानी सहित छत्तीसगढ़ में लूट, चोरी, हत्या के वारदात बढ़ रहे हैं, प्रदेश में ऐसे कई आपराधिक प्रकरण बढ़ चुके हैं, जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार व गृह विभाग रोकने में नाकाम हैं। प्रदेश में फैलती आपराधिक गतिविधियाँ जिसका उदाहरण बलौदाबाजार प्रकरण जो किसी बड़ी स्थिति को अंजाम देने की ओर इंगित करता है, जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार गृह विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण हुआ। सरकार व पुलिस प्रशासन के पास तमाम प्रकार के तंत्र हैं फिर भी पुलिस इन सभी चीजों को रोकने में असफल हो रही है क्योंकि पुलिस को भारतीय जनता पार्टी अपने संरक्षण में रखी हुई है। बेगुनाह आदिवासियों को नक्सली बताकर उनको गिरफ्तार किया जाता है। बढ़ती आपराधिक गतिविधियाँ, बढ़ते अपराध, हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार और प्रदेश में फैली अराजकता के प्रति गृह विभाग पूरी तरह लापरवाह नजर आ रही है। विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश को माफिया एवं अंडरवर्ल्ड के हवाले सौंपने की लगता है भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी कर ली है, क्योंकि अंडरवर्ल्ड लॉरेंस गैंग या अमन गैंग जिस प्रकार से राजधानी में सक्रीय हैं उससे तो यही साफ जाहिर होता है। लगातार हो रहे फायरिंग से छत्तीसगढ़ के व्यापारी एवं आम जनता भयभीत है और पुलिस विभाग अपराध को रोकने की बजाय गाड़ियों के चालान में ही रूची रख रहे हैं।