रायपुर: .छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन शिक्षण समिति द्वारा आयोजित स्थापना दिवस समारोह सिद्धिविनायक मंदिर में आचार्य ब्रह्मचारी डॉ. इंदुभवानंद जी महाराज (प्रमुख शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला रायपुर) के सानिध्य में मोदक अर्चन , दूब अर्चन एवं हवन-पूजन मंत्रोच्चार और वैदिक रीति रिवाज से संपन्न हुआ।
यह
जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने बताया कि विप्र महाविद्यालय का 29 वां स्थापना दिवस, विप्र पब्लिक स्कूल का सातवां स्थापना दिवस एवं सिद्धिविनायक मंदिर का छठवां स्थापना दिवस समारोह आचार्य धर्मेंद्र महाराज, महेंद्र महाराज के निर्देशन में सिद्धिविनायक को मोदक, व दूब अर्चन व हवन तथा ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवा नंद महाराज के आशीर्वचन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विप्र शिक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा , अविनाश शुक्ला, आनंद पांडेय, भूपेंद्र शर्मा ,रविंद्र मिश्रा,सुनील पाण्डेय,प्रकाश तिवारी एवं संजय दीवान एवं विप्र समाज के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विप्र महाविद्यालय एवं विप्र पब्लिक स्कूल के समस्त प्राध्यापक गण और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भी स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित होकर आचार्य डॉ. इंदुभवानंद जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।