रायपुर:वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने चुनाव प्रचार करते हुए अपने संबोधन में कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर में छोटे-बड़े व्यापार को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। वहीं ओडिशा की पटनायक सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते राज्य से व्यापारी पलायन कर गए हैं और राज्य का आर्थिक विकास ठप पड़ गया है।ओडिशा को पुनः आर्थिक तरक्की के रास्ते पर लाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है।
बृजमोहन अग्रवाल ने टिटलागढ़, ओडिशा में प्रभु श्री राम के वंशज मेवाड़ युवराज लक्ष्यराज सिंह, मेवाड़ युवरानी निवृति कुमारी, विश्व प्रसिद्ध कवि शैलेश लोढ़ा के साथ बालंगीर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी संगीता कुमारी सिंहदेव और टिटलागढ़ विधानसभा उम्मीदवार नवीन जैन के लिए वोट मांगे।