बेमेतरा: ग्राम सरदा में गुरु घासीदास जी जयंती कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर भाजपा नेता योगेश तिवारी बतौर अतिथि शामिल हुए. उन्होंने सर्वप्रथम गुरु घासीदास व जैतखंभ की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली व समृद्धि की कामना किया. इस अवसर पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहां छत्तीसगढ़ी कलाकार सुर नंदनी लहरें दीवाना स्टार नाइट रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. अतिथि योगेश तिवारी ने कहा कि गुरु घासीदास की जयंती समारोह में शामिल होने का अवसर मिला यह मेरे लिए सौभाग्य का अवसर है. इस अवसर पर योगेश तिवारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन और उनके संदेशों पर प्रकाश डालते हुए समानता, सच्चाई और भाईचारे की शिक्षा को अपनाने की अपील की। ग्रामीणों ने बड़े उत्साह और भक्ति भाव के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया है. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि के रुप में अवधेश चंदेल पूर्व विधायक बेमेतरा मौजूद रहे ,,और आयोजक गण चिंता कोसले उपसरपंच सरदा, भारत कोसले, बलराज बंजारे, बीरेंद्र बंजारे, संदीप साहू सरपंच सिंगदेही, मनोज कोसले, गज्जूलाल कोसले , सुभाष यादव, सतीश बंजारे, हरिचंद्र कोसले, अमरजीत कोसले जी, गुडवा बंजारे, जगत बंजारे जी, राजेंद्र साहू समेत ग्रामवासी उपस्थित थे।
चौरा “शहर”
Posted on 1 day ago
![](https://chouranews.com/wp-content/uploads/1734276001_fde4d7e62e58ece0b647-289x300.jpeg)
ब्रेकिंग
- सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई जाएगी, शपथ
- उप राष्ट्रपति का माना विमानतल में आत्मीय स्वागत
- पंचायतों एवं निकायों के परिणाम एक साथ घोषित होना चाहिये:दीपक
- प्रदेश भर के सभी जिलों में चल रही आरक्षक भर्ती, वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया को रद्द किया जाये:कांग्रेस
- मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ी घाट के पास हमारे सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़: मुख्यमंत्री