बीजापुर:जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने चलित मतदान दलों द्वारा असमर्थ दिव्यांग एवं वयोवृद्ध को कराये जा रहे होम वोटिंग की पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
अनुराग पाण्डेय ने भैरमगढ़ में होम वोटिंग कर रहे मुकेश सेन के घर जाकर होम वोटिंग की पूरी प्रकिया को देखा। कलेक्टर अनुराग पांडेय के अनुसार असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं सहित 85 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध मतदाताओं के घर मतदान दल पहुँची।बीजापुर जिला के 21 दिव्यांग एवं वयोवृद्ध मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिये घर पर अपने मताधिकार का उपयोग किया।