रायपुर : छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में एल्युमनी एसोशियेशन द्वारा आयोजित भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह में 28 वर्ष पूर्व प्रथम बैच के विद्यार्थी आपस में मिले तो पुराने दिन याद करके उनके उनके आंखों में आंसू भर आए।
भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह एलुमनाई मीट 24 में मंच पर प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी के साथ एल्युमनी एसोशियेशन के उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद नरेंद्र यादव, सचिव सीए आकाश शर्मा ,कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी सहित प्रथम बैच के छात्र वर्तमान में जनसंपर्क विभाग के उपसंचालक रमेश भार्गव ,आशीष धनगर ,नागेंद्र बोहरा, मौसम पांडेय और नीतीश शुक्ला उपस्थित थे।
एलुमनाई मीट 24 को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने कहा कि स्थापना वर्ष 1996 के बाद विप्र कॉलेज का सर्वसुविधायुक्त विशाल परिसर और 1600 से अधिक छात्र संख्या में भूतपूर्व विद्यार्थियों का भी योगदान है,जिन्होंने कम सुविधाओं के बाद भी अपने परिश्रम के बल पर आज जीवन के अच्छे मुकाम पर हैं।संसाधनों से युक्त महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए आज पूर्व विद्यार्थियों के सुझाव और सहयोग की आवश्यकता है जिससे महाविद्यालय विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लक्ष्य में सफल हो सके।
इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कॉलेज के पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि प्राध्यापकों का विद्यार्थियों के प्रति प्रेम और उनके दिशा निर्देश के कारण ही आज हम अपने जीवन में सफल हैं। मैं चाहता हूं कि आज भी विद्यार्थी अध्ययन अध्यापन के साथ एनसीसी, एनएसएस, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सक्रिय रहे ,आपकी उपलब्धि और प्रमाण पत्र आपको अच्छे मुकाम प्रदान करने में सहायक होंगे। सचिव आकाश शर्मा ने कॉमर्स और कंप्यूटर डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों के लिए सदैव उपलब्ध रहने की बात करते हुए कहा कि जिस महाविद्यालय के कारण मैं अपने जीवन में सफल हुआ वहां के विद्यार्थियों के लिए, उनके कैरियर गाइडेंस के लिए मैं सदैव उपलब्ध रहूंगा। कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी ने भूतपूर्व छात्र संगठन को सक्रिय रखने की बात की। नागेंद्र बोहरा ने महाविद्यालय के अनुशासन के कारण जीवन में सफल होने की बात बताई।
रमेश भार्गव और मौसम पांडेय ने भी अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि एक अच्छे महाविद्यालय में प्रवेश लेने कारण आज वे भी अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहे। इसी प्रकार उपस्थित सभी भूतपूर्व छात्रों ने अपने अनुभव शेयर करते हुए महाविद्यालय के विकास के लिए सदेव सहयोग करने की बात की।इस अवसर पर भूतपूर्व छात्र चार बार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में हिस्सा लेने वाले तुलाराम ,1996 –97 के छात्र मौसम पांडेय, एम.काम. पहले बैंच की विद्यार्थी सुरभि मिश्रा, बीपीएड के छात्र पितांबर साहू ,दो वर्षीय पाठ्यक्रम बीएड के पहले बैंच के छात्रा श्रीमती स्मिता, जनसंपर्क विभाग के उप संचालक रमेश भार्गव एवं बीएड के पूर्व छात्र भूपेंद्र कुमार देवांगन को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व एल्युमनी एसोशियेशन की गतिविधियों का विवरण प्रभारी प्राध्यापक रीना शुक्ला ने प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन रिंकी देवी सिंह और कार्यक्रम का संचालन डॉ. विवेक शर्मा ने किया ।इस अवसर पर समस्त प्राध्यापको सहित बड़ी संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित थे ।अंत में सभी पूर्व छात्रों ने आने वाले सत्र में भव्य स्तर पर भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित करने की योजना बनाकर विदा लिए।