बेमेतरा:एक दिन पहले प्रदेश के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री विजय विजय शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र कवर्धा प्रवास के दौरान रास्ते में उमरिया ढाबा में रुक कर अपने परिचितों से चाय पर चर्चा भी की जिले के भाजपा नेता योगेश तिवारी इस अवसर पर उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा चर्चा के दौरान पुराने दिनों की याद भी की जाती रही इससे पहले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का भाजपा नेता योगेश तिवारी ढाबा के संचालक राजकुमार तिवारी सिद्धांत तिवारी के नेतृत्व में बड़े ही गर्म जोशी को आत्मीयता से जमकर आतिशबाजी कर स्वागत भी किया गया इस अवसर पर काफी संख्या में भाजपा के नेता एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से राजु साहु मनोज सिन्हा उतसव सलुजा बलराम पटेल मनोज दुबे ऋषि तिवारी नीलकन्ठ पटेल मनोज पटेल अजय मिश्रा पीयुष शर्मा उपस्थित थे।

ब्रेकिंग
- आज 30 अप्रैल को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक
- मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया की दी, शुभकामनाएं
- विशेष लेख : सुशासन तिहार जनाकांक्षाओं का समाधान विशेष लेख नसीम अहमद खान
- नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में योगेश तिवारी हुए, शामिल
- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट परिवहन विभाग के अलावा बाहर भी लगाने की छूट दिया जाये:कांग्रेस